नियद नेल्लानार योजना के लिए सर्वे कार्य को दस दिन में पूर्ण करें – कलेक्टर हरिस एस

धान खरीदी केंद्रों में पीडीएस के बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने नियद नेल्लानार योजना के फिजिकल सर्वे एवं आनलाईन रिपोर्ट की स्थिति की समीक्षा किए। उन्होंने एक्सल सीट पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करते हुए सर्वे कार्य को 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी के साथ उनके आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता की जानकारी एकत्र करने कहा। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार की दोपहर को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में  समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किए।
बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग खाद्यान्न भण्डारण में शक्कर, गुड़ की भण्डारण को प्राथमिकता से करते हुए सभी उचित मूल्य की दुकानों में  किसी भी स्थिति माह के 10 तारीख तक सभी भण्डारण पूर्ण करवाने कहा। उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण हेतु राशि जमा की जानकारी की समीक्षा की और ग्राम पंचायत द्वारा संचालित दुकानों को चिन्हांकित कर अन्य स्व-सहायता समूह को दिलाने की पहल करने के लिए कहा। उन्होंने धान खरीदी हेतु पीडीएस बारदाना संकलन का लक्ष्य व उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा किए।इसके साथ ही सभी एसडीएम  उनके अनुभाग में संचालित समिति के माध्यम से पीडीएस बारदाना की उलब्धता रिपोर्ट करेंगे। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में  फसल कटाई प्रयोग की रिपोर्ट के आधार पर धान खरीदी की जांच करवाने तथा ज्यादा धान खरीदी वाले केंद्रों  के किसानों का खसरा सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।साथ ही जाँच नाका में अवैध धान पर कार्यवाही करेंगे।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति,स्थाई प्रतिक्षा सूची, आवास प्लस में शामिल परिवारों की प्रगति, प्रथम किस्त प्राप्त उपरांत आवासों की भौतिक प्रगति,स्वच्छ भारत मिशन के कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण व सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा किया गया। एनआरएलएम बैंक लिंकेज, ब्लाक वार प्रगति रिपोर्ट इंटरप्राईज फांयनेंस में ऋण के आवेदन पर रिजेक्शन के कारण की वजह पर लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने कहा।  इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी भवनों और पीडीएस भवन की भौतिक प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत  आधार सिंडिग एवं लैड सिंडिग की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्य, हर घर जल, आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास से संबंधित योजनाओं से लाभांवित करने तथा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों परिवारों को पात्रता के आधार पर योजनाओं से लाभांवित करने पर चर्चा किया गया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत  ट्राइल बेस पर एक गांव को टारगेट का सेचुरेंट कर आधार सिंडिग करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग से जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र दो सप्ताह में सम्पूर्ण आवेदन को तहसील कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के लिए चार गांव का लक्ष्य कर सेचुरेशन करने के लिए शिविर आयोजन की समीक्षा किए, साथ ही शिविर में आधार कार्ड अपडेट भी साथ में करवाने कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की भी समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति देने कहा। बैठक में  पंद्रह वर्ष से अधिक चल रहे शासकीय वाहनों का नियमानुसार स्क्रेपिंग के संबंध में तथा बस्तर ओलपिंक के जिला स्तरीय प्रतितियोगिता के आयोजन पर चर्चा किया गया। इसके अलावा जिला स्तरीय वात्सल्य समिति की बैठक और सड़क सुरक्षा एवं हिट एण्ड रन संबंधित बैठक भी किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    धान खरीदी की व्यवस्था में बारदाने की उपलब्धता करें सुनिश्चित – कलेक्टर हरिस एस

    धान के नियमित उठाव हेतु अवकाश के दिनों में भी हमालों की व्यवस्था करने के निर्देश समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश जगदलपुर 24 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री हरिस…

    जिले के अंदरूनी ईलाके में प्रशासन की पहुंच से ग्रामीणों को मिल रही मूलभूत सुविधाएं

    प्रशासन गाँव की ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत संवेदनशील  क्षेत्रों में बनी सड़कों से सुगम आवागमन को मिला बढ़ावा जगदलपुर 24 दिसंबर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *