
धमतरी 31 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 9 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ रहने की कामना की।
आज सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में प्रधानपाठक प्राथमिक स्कूल नगरी श्री रामकुमार ध्रुव, पूर्व माध्यमिक स्कूल नगरी श्री ठाकुर राम साहू, प्राथमिक स्कूल मगरलोड श्रीमती मंजू निषाद, माध्यमिक स्कूल धमतरी श्रीमती चन्द्रिका धृतलहरे, श्री अभय राम गजेन्द्र और पर्यवेक्षक खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मगरलोड श्रीमती उषा साहू, व्यख्याता धमतरी श्री शिव कुमार साहू, मगरलोड श्री देवानंद बांसकर तथा वि/यां. भारी संयंत्र संभाग मजप रूद्री के ऑपरेटर ग्रेड 02 श्री कामता प्रसाद शामिल हैं।