Wednesday, October 16

कलेक्टर नम्रता गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की

*मॉनिटरिंग हेतु विभाग के अभियंताओं को संलग्न करने दिए निर्देश*

धमतरी,09,अक्टूबर,2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनपद सीईओ से जिले के विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की एजेंडावार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले और इसका क्रियान्वयन समयावधि में हो अधिकारी इसका ध्यान रखे। इस कार्य की मॉनिटरिंग हेतु आर ई एस, पी एच ई, पी डब्लू डी के सब इंजीनियर को भी संलग्न करे। बताया गया की वित्तीय वर्ष 2016-23 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1013 प्रगतिरत आवास , वित्तीय वर्ष 2023- 24 पी.एम जनमन आवास योजना के तहत 843 प्रगतिरत आवास एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8874 आवास की स्वीकृति दी गई, जिसमें 6217 को निर्माण हेतु राशि – 74 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रथम किस्त की राशि जारी किया गया। कार्य प्रारंभ करते हुए प्लींथ लेबल तक पूर्ण करते हुए जिओ टैग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने प्रारंभ आवास के विरूद्ध मस्टर रोल जारी करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। आवास स्वीकृत हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु जल्द से जल्द नींव कार्य प्रारंभ कराने कहा। आवास योजना में गांव में स्वयं सहायता समूह को सेंटरिंग प्लेट सीएलएफ के द्वारा सेंटरिंग प्लेट खरीदी कर आजीविका संवर्धन करते हुए जल्द आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया। आवास निर्माण हेतु ग्राम स्तर पर संबंधित तकनीकी सहायक सरपंच सचिव रोजगार सहायक को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *