जिला चिकित्सालय के कलेक्टन ने किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखने, चिकित्सकों को समय पर आने को कहा
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन, समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान भी उपस्थित थीं। कलेक्टर लंहेग ने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीयन काउंटर में पंजीयन के लिए कतारबद्ध महिलाओं से बात भी की। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, गहन शिशु चिकित्सा सेंटर, महिला वार्ड और अलग-अलग कक्षों में जाकर बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान मरीजों से चिकित्सा और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर समय पर आएं, इलाज करें और समय पर जाएं। उन्होंने नियमित तौर पर साफ-सफाई, बेड शीट को बदलना, शौचालय की सफाई और मरीजों को दी जाने वाली भोजन के बारे में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा के मद्देनजर फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करने कहा तथा इसके लिए आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा के दौरान कहा कि सभी दवाईयां हॉस्पिटल में ही निःशुल्क मिलेंगे। इसलिए बाहर से दवाई खरीदने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो दवाई उपलब्ध है उसी दवाई को डॉक्टर मरीजों को उपलब्ध कराएं। तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया जाएगा। ज्ञात है कि यहां महासमुंद में 125 सीटर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। जिसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खरोरा अंतर्गत जारी है। जो दिसम्बर 2025 तक बनकर तैयार होगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ बसंत माहेश्वरी सहित चिकित्सक मौजूद थे। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के साथ जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक मौजूद थे।

  • Related Posts

    कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने परपा कांजी हाउस का किया औचक निरीक्षण

    मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश जगदलपुर । कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के साथ गुरुवार को नगर…

    वन धन विकास केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

    स्व सहायता समूह की दीदियों को वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन का दिया गया प्रशिक्षण जशपुरनगर । जिले की महिलाओं की आय में वृद्धि के लिए वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *