कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा

ग्रामीणों के कल्याण हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में दिखाएं तत्परता -कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

ब्लॉक में मनरेगा के तहत प्रत्येक दिन 10 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर देने के दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि वर्किंग सीजन के शेष दिनों का सदुपयोग कर कार्यों को पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रित करें। ग्रामीणों के कल्याण हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएं, आवास योजना के हितग्राहियों को निरंतर समझाइश देकर उन्हें अपने घर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसरे किश्त प्राप्त प्रगतिरत आवास निर्माण कार्यों को 31 मई तक पूर्ण करवाने कहा। इसके साथ ही प्रथम किश्त जारी अप्रारंभ और अपूर्ण आवासों को अद्यतन प्रगति देते हुए आगामी 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु दी गई राशि का उपयोग नहीं करने वाले तथा बार-बार आग्रह करने पर भी आवास निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों से आरआरसी के द्वारा वसूली की कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हितग्राहियों से आवास नहीं बनाने पर उनसे लिखित में जानकारी लेकर पंचायत प्रस्ताव के आधार पर कार्य को निरस्त करवाएं। कलेक्टर श्री विजय ने रविवार को जगदलपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में आरईएस के एसडीओ, उपयंत्री, तकनीकी सहायक, मनरेगा पीओ सहित पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की बैठक में योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जगदलपुर ब्लॉक के 71 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तीसरे किश्त प्राप्त निर्माणाधीन आवास की प्रगति, प्रथम किश्त प्राप्त अप्रारंभ आवास-अपूर्ण आवास की स्थिति, मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति, आवासों की जिओ टैगिंग की स्थिति, मनरेगा के प्रगतिरत कार्य में मजदूरों की स्थिति, मस्टर रोल की स्थिति, मजदूरी भुगतान, ब्लॉक में श्रमिकों को निकालने की स्थिति, अकुशल श्रमिकों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने मनरेगा के तहत जनपद पंचायत में प्रत्येक दिन 10 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किये जाने के निर्देश दिए।

  • Related Posts

    स्वरोजगार स्थापित कर लोकेश 05 अन्य युवाओं को दे रहे रोजगार

    हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उद्यम शुरू कर परिवार को बनाया आत्मनिर्भर जगदलपुर । जगदलपुर शहर के गीदम रोड तेतरखुटी निवासी नवयुवक लोकेश साहू अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई…

    जनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क: अरुण साव

    पीआरएसआई के नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव पीआरएसआई (Public Relations Society of India) के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *