अम्बिकापुर 30 अगस्त 2024/ शुक्रवार को परसा केते बासेन कोल ब्लॉक से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से कलेक्टर श्री विलास भोसकर और एसपी श्री योगेश पटेल ने दरिमा में मुलाकात की। अनुभाग उदयपुर के हरियरपुर, फतेहपुर, साल्ही और घाटबर्रा गांव से आए ग्रामीणों ने परसा केते बासेन कोल ब्लॉक में भू अर्जन और मुआवजा के संबंध में अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने उन्हें पूर्व में पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में हुई बैठक की जानकारी दी जिसमें ग्राम घाटबर्रा के ग्रामीणजन शामिल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जो मुद्दे हैं, उनपर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने मंगलवार को बैठक किए जाने की बात कही जिसमें सभी विषयों का समावेश करते हुए समस्त नियमों और प्रावधानों, प्रशासनिक आदेश, ग्राम सभा सहित मुआवजा संबंधी समस्त जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के हित में ही निर्णय लिए जा रहे हैं। कलेक्टर से मुलाकात और समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सहमति जताई जिसके बाद सभी को बस से रवाना किया गया।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम व जिला स्तरीय आवास एवं पर्यावरण मेले का आज होगा आयोजन
अम्बिकापुर 26 दिसम्बर 2024/ स्वामित्व योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का 27 दिसम्बर अपरान्ह 12ः30 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम…