Friday, July 26

कलेक्टर ने ली विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में बैठक

बेमेतरा 6 सितंबर 2023 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में निर्वाचन शाखा में पदस्थ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर सौंपे गये कार्य की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य समय सीमा में किया जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य है। सभी कर्मचारी रूचि एवं जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये कार्य का निर्वहन करें एवं कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। नये कर्मचारियों को कार्य सीखने और अतिरिक्त समय देकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन आदि संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सभी संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए की निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों को संबंधित निर्वाचन संबंधी जानकारी, नियम आदि सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही प्रथम चरण की बैठक कर मास्टर ट्रेनर से बारीकी जानकारी भी दिलवाए। जिलाधीश ने जिले के महिला समूह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत कर्मियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने की बात कही। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का महत्व बताते हुये लोगों को प्रेरित किया जायेगा तथा शपथ भी दिलायी जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर, श्री सी.एल. मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री धनराज मरकाम, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार नामदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *