
अम्बिकापुर 21 जनवरी 2025/ अंबिकापुर/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, बिजली पानी, ग्रीन रूम, साउंड सिस्टम सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की तैयारी समय पर पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने साउंड सिस्टम एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, निगम निगम आयुक्त श्री डी एन कश्यप, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।