Wednesday, October 16

कलेक्टर विलास भोसकर ने लखनपुर के ग्राम गोरता के आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला का किया औचक निरीक्षण

अमृत सरोवर का किया अवलोकन, पीएम आवास योजना के हितग्राही से मिलकर दीं शुभकामनाएं

अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर बुधवार को विकासखण्ड लखनपुर के दौरे में रहे। उन्होंने इस दौरान ग्राम गोरता में आंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला साहूपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यकर्ता व सहायिका को बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर ने शासकीय प्राथमिक शाला साहूपारा में बच्चों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पहाड़े, माह एवं सप्ताह के दिन सहित अन्य सवाल किए। बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर उन्होंने शिक्षकों को सराहना की।

अमृत सरोवर का किया गया निरीक्षण-
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने इस दौरान ग्राम पंचायत गोरता में अमृत सरोवर  का निरीक्षण किया तथा  ग्रामवासियों से मिलकर उनसे चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने अमृत सरोवर देखकर प्रसन्नता जाहिर की तथा तालाब के किनारे किए गए वृक्षारोपण की सराहना की। उन्होंने सरोवर में मछली बीज डाले जाने निर्देशित क़िया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मनोहर से मुलाकात कर दीं शुभकामनाएं
लखनपुर दौरे के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्राम गोरता में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मनोहर से मुलाकात की। उन्होंने पूछा पक्का मकान बन जाने के बाद कैसा लग रहा है, मनोहर ने कहा कि पक्के घर में रहना बहुत अच्छा लगता है। मैं और मेरा परिवार अब यहीं रहते हैं, खपरैल कच्चे घर में पहले बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता था, वो सब अब दूर हुईं हैं। कलेक्टर श्री भोसकर ने इस हेतु मनोहर एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *