Friday, October 18

जल जगार महोत्सव में बहुरूपया और अनुज शर्मा की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी गीते पर दर्शक देर रात तक झूमते नजर आये

धमतरी । जिले में दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का बीते दिन समापन हुआ। समापन अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (खैरागढ़) और स्थानीय छात्रों द्वारा विशेष रूप से क्यूरेट किया गया। प्रदर्शन जल सरंक्षण की थीम पर किया गया है। इसके साथ ही प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। अनुज शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर रंग-बिरंगे परिधानों में स्थानीय नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें छत्तीसगढ़ी गीत, भजन आदि की प्रस्तुति में दर्शक देर रात तक झूमते नजर आये। उनकी कला में जल संरक्षण का संदेश बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, इसमें नृत्य के साथ-साथ गाने शामिल थे। उन्होंने बताया कि पानी न केवल जीवन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनके कार्यक्रम में जल की उपयोगिता, संरक्षण और बचत के तरीकों पर विभिन्न प्रदर्शन किए गए।

दर्शकों ने कार्यक्रम के दौरान नृत्य और संगीत का आनंद लिया। खासतौर पर बच्चों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में जल के महत्व को समझाने के लिए खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अनुज शर्मा ने बच्चों को जल बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक किया। यह भागीदारी बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव बनी। कार्यक्रम के दौरान अनुज ने दर्शकों से भी संवाद किया, जिसमें उन्होंने जल के संरक्षण में सभी की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *