वाणिज्य, उद्योग मंत्री देवांगन 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सोमवार 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है दोपहर 2 बजे निवास चारपारा कोहड़िया से निहारिका कोरबा में निजी कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3 बजे कोबरा के वार्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में खनिज एवं न्यास मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विकास कार्यो में शामिल वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली के.पी.एस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण पूर्ववास एवं गोपालपूर में कोसगई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख रूपए एंव वार्ड क्रमांक प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख रूपए तथा वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला में पण्डाल निर्माण कार्य लागत 4.95 रूपए की स्वीकृत की गई है, जिसका भूमिपूजन करेगे . तत्पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे सेमीपाली कोरबा से प्रस्थान कर शाम 7 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे।

Related Posts

आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *