कांकेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में मतदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का आज कमीशनिंग किया गया। इसके अंतर्गत कंट्रोल यूनिट में उम्मीदवार सेट कर बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर सीलिंग किया गया। उसके बाद सभी प्रत्याशियों को एक-एक मत देकर मॉकपोल भी किया गया, तत्पश्चात सत्यापन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का कमीशनिंग के अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इंजीनियर्स एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स भी मौजूद थे।्र