
जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस के द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें आमजनों ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से संबंधित मामलों के निराकरण , विभागीय शासकीय योजनाओं में लाभ दिलाने, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल-मोबाइल टावर की समस्या, वृद्धजन-सामाजिक पेंशन के प्रकरण, पेनकार्ड बनवाने के साथ खाता खोलकर शिक्षा ऋण दिलाने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की मांग, पेंशन की लंबित राशि दिलाने से सम्बंधित मांगों के लिए आवेदन दी। इस पर कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों पर विभागों के अधिकारियों से चर्चा किए, उन्होंने प्रकरणों पर निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।