भानुप्रतापपुर ब्लॉक ज़ोन मैं बुथ चलो अभियान के तहत प्रत्येक सेक्टेर अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी ने अपने अपने बूथ पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए रणनीति तैयार की है बैठक लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए एवं राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचा कर अधिक से अधिक ग्रामीणों तक राज्य सरकार की सकारात्मक सोच का जैसे स्वास्थ्य शिक्षा एवं किसानों के हित में जो भी कार्य किये उसे समझाया गया है इस अवसर पर बूथ चलो अभियान में लगभग सभी lकार्यकर्ताओं बारिश के चलते बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ब्लॉक प्रभारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत सुनील बबला पाढ़ी
बूथ क्रमा
भानूप्रतापपुर ज़ोन अध्यक्ष मनीष टेम्पा योगी सेक्टर अध्यक्ष दीपक गजेंद्र मुल्ला श्याम लाल उयीके कुल्हड़ कट्टा रामकृष्ण नारायणपुर से शेखर यदु एवं मोहसीन ख़ान बूथ अध्यक्ष 82 भागवान सिंह कुंजामबू84 शुरेश पंजवानी 86 मुकेश चंद्राकर 79 निकेशठाकुर 80 उत्तम् रॉय 81 विवेक पाण्डेय 88 विजय धमेचा
मुल्ला पुरुषोत्तम कचलाम
पिच्छे कट्टा अनिल कोरेटी
दाबकट्टा शिव कोरेटी
चीचगांव बजरंग उसेंडी
चौगेल तुलाराम
कुल्हाड़कट्टा सुखचंद नेताम
घोटा शोप सिंह उयके
रानवाही वीरेन्द्र चालकी
मोहगांव किशोर कोशमा
कन्हार गांव विमल गोटा
पांडरपुरि परमेश्वर गोटा
नारायणपुर 1 जौहर पटेल
नारायणपुर 2 मोहसीन खान
घोड़ाबतर रामनाथ दुग्गा
भानुप्रतापपुर सेक्टर प्रभारी
नरेंद्र कुलदीप
मुल्ला बजरंग उसेंडी
कुल्हाड़ कट्टा साधुराम दर्रों
नारायणपुर मोहसीन ख़ान
बूथ प्रभारी
भानुप्रतापपुर बूथ
82 रिंकु कवाची
84 उमेश जैन
86 तुलाराम साहु
79 नमन जैन
80 फुरक़ान अहमद
81 सीमा सेन गुप्ता
88 नारायण पाढ़ी
मुल्ला बूथ प्रभारी
87 धर्मेंद्र टांडिया
88 चौगेल दिनेश कोरेटी
97 चीचगांव महेश सलाम
98 पिच्छेकट्टा अनिल कोरेटी
96 दाब कट्टा नारायण न्नूरेटी
100 रानवाही शिव पटेल
105 घोठा राम प्रशाद
99 कुल्हाड़ कट्टा भंजन आँचला
106 मोहगांव मनोहर नारेटी
101 नारायणपूर 1 गुरदीप सिंह ढिंढसा
102 नारायणपूरबू 2 जातिन्द गोस्वामी
103 कन्हार गांव राजेश यदु
78 पांडरपुरी तुषार ठाकुर
104 घोड़ाबतर
एवं समस्त कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे।