भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस की जीत तय, प्रत्याशी चयन में भारतीय जनता पार्टी की भारी चूक — अटल श्रीवास्तव

30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री चार सभाओं को संबोधित करेंगे
 
बिलासपुर ! भानुप्रतापपुर उप चुनाव में प्रचार प्रसार और चुनाव का कमान संभालते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और उनकी टीम चारामा ब्लाक में सघन प्रचार कार्य कर रही है, सभी 104 बूथों में जाकर प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रभारियों के साथ जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ कमेटियों की बैठक हो रही है। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं का लाभ दिखाई दे रहा है, किसान, स्व-सहायता समूह, भूमिहीन कृषक मजदूर सभी का समर्थन कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी को प्राप्त हो रहा है। स्व.मनोज मंडावी के प्रति मतदाताओं का लगाव भी दिख रहा है।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के द्वारा प्रत्याशी चयन में भारी चूक हुई, ब्रह्मानंद नेताम के रूप में ऐसे प्रत्याशी का चयन किया गया है, जिसके ऊपर नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म और अपहरण का मामला, आदिवासी प्रदेश झारखण्ड में दर्ज है। क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नेतृत्व से नाराज और प्रत्याशी चयन से हताश हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तो काम ही बंद कर दिया है, जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी पूरे उत्साह से काम कर रहे हैं। कांग्रेस की रिकार्ड मतों से जीत तय हैं। अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता, उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, पेण्ड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद भी सघन प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, केस कला बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास आदि भी सक्रिय हैं।
अटल श्रीवास्तव ने बताया कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। सुबह 11.35 बजे से दुर्गुकुंदल ब्लाक के कोड़ेकुर्सी, दोपहर 12.50 बजे से भानुप्रतापपुर में एवं दोपहर 2.25 बजे से ग्राम पुरी, दोपहर 3.40 बजे ब्लाक चरामा के ग्राम ठहकापार में आमसभा को संबोधित करेंगे।

Related Posts

कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित

रायपुर 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को निर्वाचन की घोषणा…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन” छंद-मनहरण घनाक्षरी…”ब्रह्मांडीय शिवत्व”

महिमा सत्यम शिव, धरोहर स्वरूप ॐ, शिवत्व ही प्रकृति में, दिव्य वरदान है। जल-थल और नभ, सूर्य चंद्र तारागण, धरा से अंबर तक, ब्रह्मांड प्रदान है। ‘सुषमा’ सुरम्य घाटी, वसुधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *