Saturday, July 27

हिन्दू समाज और देश को तोड़ने का षड़यंत्र , बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न

बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न*
विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस निमित्त अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण एवं अमर बलिदानी, क्रांतिकारी पराक्रम को लेकर सम्पूर्ण भारत में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। भारत में राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी शक्तियां संगठित होकर आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जेहाद, लैंड जेहाद, विजनेस जेहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, ड्रग माफिया और जन संख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार गतिविधियों से हिन्दू समाज पर आक्रमण कर हिन्दू समाज और देश को तोड़ने का षड़यंत्र रच रहे हैं। इन षड़यंत्रों के विरुद्ध जनजागरण की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।
महानगर रायपुर में भी आज 16 सितम्बर को शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न हुई। शौर्य जागरण यात्रा अंतर्गत दो यात्रायें BTI मैदान से निकाली गई। प्रथम यात्रा खम्हारडीह थाना, अवंति बाई मार्ग से तेलीबांधा तालाब से गांधी उद्यान से शंकरनगर होते हुए BTI मैदान पहुंची। दूसरी यात्रा लोधीपारा, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, राजा तालाब झण्डा चौक, न्यू शांति नगर से शंकर नगर होते हुए BTI मैदान पहुंची। दोनो यात्राएँ BTI मैदान में 3.00 बजे आम सभा में परिवर्तित हो गई ।
सभा को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज दनौरिया ने सम्बोधित किया । सभा के मुख्य अतिथि रायपुर के प्रसिद्ध संत महंत वेदप्रकाश जी थे। सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा० प्रांत संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, प्रांत प्रचारक श्री प्रेमशकर जी, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत उपाध्यक्ष श्री सरल मोदी, सह मंत्री श्री घनश्याम चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री धवल शाह,बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री ऋषि मिश्रा, विभाग मंत्री श्री हरदीप सैनी,महानगर अध्यक्ष श्री सी.एस. ठाकुर, श्री रवि गर्ग, मंत्री श्री बंटी कटरे, बजरंग दल जिला संयोजक श्री रवि बाधवानी, ग्रामीण मंत्री श्री रामबाबु मडल, बसंत साहू, विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ विशाल जन सामान्य की विशेष उपस्थिति थी।
मुख्य वक्ता जी ने सभी नागरिकों से आव्हान किया कि राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी ताकतों के विरुद्ध संघर्ष के लिए सभी युवाओं को बजरंग दल से जुड़ना आवश्यक है। आज इस हिन्दू राष्ट्र में हिन्दू अल्पसंख्यक होने जा रहा है। सभी हिन्दुओं से आग्रह है कि विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यक्रमों से जुड़कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में अहम भूमिका निभावें । मुख्य अतिथि जी ने सभा को अग्रसर हो रहे हैं। साथ ही राम जानकी यात्रा 1984 में निकाली गई उसके माध्यम से साढ़े तीन करोड़ लोगों के इस यात्रा के बारे में बजरंग दल ने बताया । विधर्मी लव जिहाद के नाम पे अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगे है,बारूद गोल इकठ्ठा करते है,इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना करते हैं।बहन बेटियो को झूठे नाम से अपने चंगुल में फसाते है,विभिन्न प्रकार के लालच देते है डराते है,।
सती दास को हम पुज्य संत मानते है,कभी वे दबाव में नही आए उन्हें बीच से चिर दिया गया मगर वे धर्म पे अडिग रहे।
हिंदु को लालच दिया,महाराणा प्रताप को प्रलोभन दिया, मगर घास की रोटी खाना स्वीकार किया मगर अधीन होना नही स्वीकार किया, छत्रपति शिवाजी जी भी अपनी पराक्रम से हिन्दू राज्य स्थापना किया और सौर्य पताका लहराया।
आज देश मे 500 से ज्यादा गौशला संचालन करता है,100000 से ज्यादा की संख्या में रक्तदान करता है,
15 जानवारी से 25 जनवरी को मंदिर की स्थापना होनी है ,उसी स्थान से संकलप लेना है हिन्दू राष्ट्र के लिए।
एक समय था भगवा लहराने वाला कोई नही मिओएगा ऐसा विधर्मियों ने ललकारा था मगर लालचौक कश्मीर में भी पताका लहरा रहा है।यह संकल्प की शक्ति है।
महबूबा मुफ्ती का आज मुह छिपा कर शांत हो जाना हमारी संकल्प का शक्ति है।
जहा लव जिहाद है जहाँ गौ तस्करी है वह बजरंग दल खड़ा है,अपनी प्राणों की आहुति देता है।
4 दिन पहले फरीदाबाद में 2 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई वे लव जिहाद से एक बहन को बचाया।
अपनी प्राणों की आहुति देने की स्वीकृति है मगर कही अत्याचार हो वहआ बजरंग दल खड़ा है।
हम सामुहिक रूप से खडे है हिंदुत्व के लिए।
अपने को शक्तिशाली बनाओ विधर्मियों का नाश करो।
भारत माता की जय
हिन्दू राष्ट्र भारत माता की जय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *