
कांकेर एनएचएम कर्मचारियों ने सांसद भोजराज नाग को नियमितीकरण सहित 18 बिंदुओं मांग का ज्ञापन दिया
कांकेर । जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमितीकरण सहित 18 बिंदुवार मांग के संबंध में कांकेर सांसद भोजराज नाग को ज्ञापन सौंपा।
15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजराज नाग कांकेर पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी जिला संघ ने लंबित वेतन वृद्धी, नियमितीकरण जैसे अपनी 18 बिंदुवार मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद नाग ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करने तथा उनकी मांगों को जल्द पूरा करने आश्वस्त किया। पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में राज्य के सभी विभागों के 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया था। इसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, आईटीआई तकनिकी शिक्षा के संविदा कर्मचारी को उक्त 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की शामिल थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मयारिचों के वेतन वृद्धि आज तक नहीं हुआ है। जिसके लिए वे सांसद, विधायक, मंत्री तथा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं।