रायपुर 21 नवंबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में धमतरी जिले में ‘मुख्यमंत्री ट्रॉफी’ के नाम से आयोजित होने वाली धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के आयोजकों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को फायनल मैच के दिन बतौर मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयोजकों द्वारा लाए गए क्रिकेट बैट पर शुभकामनाएं संदेश लिख कर अपने हस्ताक्षर किए, जिसे प्रतियोगिता के ‘मैन ऑफ द सीरीज’ खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इस अवसर पर इस क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक श्री आनंद पवार, आयोजक श्री शकुश गुप्ता, श्री पंकज देवांगन, श्री संकेत गुप्ता, श्री देवेन्द्र देवांगन एवं श्री तुषाद जैश मौजूद थे।