रायपुर के क्रेडा सीईओ ने जिले के सौर संयंत्रों का किया निरीक्षण

धमतरी . मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा, रायपुर राजेश सिंह राणा ने 26 दिसम्बर को धमतरी जिले में सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखण्ड कुरूद में स्थापित सौर संयंत्रों का मुआयना किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पीएमश्री स्कूल में लगे 2.4 किलोवॉट संयंत्र का निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षिका से संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी चर्चा की गई। शिक्षिका द्वारा संयंत्र के सुचारू रूप से कार्यशील होने की जानकारी दी गई। इसके बाद ग्राम गाड़ाडीह में जल जीवन मिशन फेस-II योजना अंतर्गत स्थापित 1Hp/1200/10000ltr Tank/12Mtr क्षमता के संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया। इसके बाद उन्होंने सौर सुजला योजना फेस-VII अंतर्गत हितग्राही श्री रमन कुमार साहू के खेतों में स्थापित सोलर पंप 03Hp/DC/sub क्षमता का निरीक्षण किया। उक्त हितग्राही द्वारा सोलर पंप में लगे आरएमएस सिस्टम का उपयोग मोबाईल के माध्यम से अन्य शहरों या अन्य स्थल में ही रह कर सोलर पंप को बंद एवं चालू कर संयंत्र को सुचारू रूप संचालन किया जा रहा है, जिसे सीईओ श्री राणा द्वारा सभी किसानों को उपयोग करने हेतु जागरूक करने निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त हितग्राही के गौठान में स्थापित 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण करने पर हितग्राही द्वारा बताया गया कि उनके बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गोबर खाद का उपयोग वे फसलो में जैविक खाद के रूप में कर रहे है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गैस से 12 से 15 लोगों का भोजन प्रतिदिन तैयार किया जाता है, जिससे एलपीजी गैस की बचत हुई है।
इसके बाद सीईओ क्रेडा श्री राणा द्वारा ग्राम कुहकुहा मे सौर सुजला योजना फेस-VIII अंतर्गत श्री शिवदयाल पटेल के घर मे स्थापित 03Hp/DC/Sub क्षमता के सोलर पंप एवं 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर किसान ने बताया कि सोलर पंप व बायोगैस संयंत्र का उपयोग कर बिना अतिरिक्त लागत के उत्पादन किया जा रहा है एवं सब्जियां बाजार में विक्रय कर लाभ लिया जा रहा है। इस मौके पर सीईओ श्री राजेश सिंह राणा ने सौर समाधान एप्प को मोबाईल में डाउनलोड करने एवं सोलर संबंधी शिकायत को एप्प के माध्यम से पंजीयन करने संबंधी जानकारी दी।

  • Related Posts

    प्रदेश के नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर-दिसंबर माह में अस्पताल का किया था मूल्यांकन स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल…

    पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

    धमतरी । छत्तीसगढ़ में संचालित सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *