Trending News:प्रधानमंत्री ने बार्ट डी वेवर को बेल्जियम का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दीदेश में चल रहा है सांस्कृतिक अनुष्ठान : मुख्यमंत्री डॉ.यादव“आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : मुख्यमंत्री डॉ. यादवआदि शंकराचार्य की शिक्षाओं ने समाज को प्रदान की नई दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादवउज्जैन सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के संकल्प के साथ आया हूं प्रयागराज : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसांस्कृतिक विरासत और जनजातीय धरोहर के बीच विशाल आकार लेगा औद्योगिक निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवकेजरीवाल का निकला दम रखनी थी रफ्तार थोड़ी कम वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी…रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शोनगरीय निकाय निर्वाचन 2025 स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों का किया जा रहा कमीशनिंगमतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज होंगे मान्यनिर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापितमतदान दिवस 11 फरवरी को सामान्य अवकाश घोषितमतदान दिवस को मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर किसी प्रकार की मतयाचना/प्रचार प्रतिबंधितलोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनिए और मतदान अवश्य करिए : अजीत वसंतसभी विकास खंड में मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षणमतदान एवं मतगणना पर शुष्क दिवस घोषितसुरक्षा में लगे पुलिस जवान एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का किया प्रयोग9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचारमंथन” फुल डे सेमिनार: छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और भारत के 2047 विजन पर विशेषज्ञों का गहन विमर्शरायपुर नगर निगम में कांग्रेस के 15 साल के कुशासन पर भाजपा ने जारी किया आरोप पत्रजगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ऐतिहासिक रोड शो – भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने जनता से की अपीलब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय ,सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर का पंडाल महाकुंभ में देश विदेश से आए ब्राम्हणों का बना केंद्र नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: 9 से 11 और 15 से 17 फरवरी तक शराब बिक्री पर प्रतिबंधकबीरधाम जिले एक गांव ऐसा जहां सरपंच सहित सभी पंच चुने गए निर्विरोधहमर संकल्प पत्र, जनता की आकाँक्षाओं को पूरा कर क्षेत्र के समुचित विकास को देगा ट्रिपल इंजन की रफ़्तार : भावना बोहराकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल भारत कार्यक्रम को जारी रखने और पुनर्गठन को मंजूरी दीमहिला सशक्तिकरण सैद्धांतिक नहीं, कार्य रूप में परिणित करने का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव“ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज” विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादवधर्म, संस्कृति और शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा मां उमिया माता का मंदिर – मुख्यमंत्री डॉ. यादवपुलिस थानों का जिला, संभाग और राज्य स्तरीय ग्रेडेशन करें, अच्छा काम करने वालों को करें पुरस्कृत : मुख्यमंत्री डॉ. यादवप्रदेश सरकार जन सुविधाओं को हर कोने हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये संकल्पित – उप मुख्यमंत्री शुक्लसमन्वित प्रयासों व आमजनों में जागरूकता से कैंसर का होगा निदान: उप मुख्यमंत्री शुक्लनगरीय निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन : निर्वाचन क्षेत्रों में 11, 17 और 20 फरवरी को अवकाश घोषितछत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य करेंगे महाकुंभ में स्नान, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंहने लिखा पत्रस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा शिक्षा की उत्कृष्टता के लिये सरकार प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्लजनता की अपेक्षा की कसौटी पर खड़ा उतरना ही हमारा लक्ष्य : राज्य मंत्री गौरत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में 10827 अभ्यर्थी लड़ेगे चुनावमतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों की दी जा रही जानकारीजिला पंचायत सदस्य के 14 सीटों के लिए 65 अभ्यर्थी लड़ेगे चुनावमेडिकल कालेज में मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का हुआ आयोजनईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रहीराज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार 9 फरवरी कोपरीक्षा संचालन के लिए पीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं सुरक्षा का करें पालन – कलेक्टरकलेक्टर और एसपी ने किया आईटी कॉलेज, कटघोरा और पाली में स्ट्रांग रूम का निरीक्षणछुटे हुए ईडीवी मतदाताओं ने कलेक्ट्रेट में बने सुविधा केंद्र में किया मतदानकलेक्ट्रेट में आमजनों को दी गई ईवीएम से वोटिंग की जानकारीप्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितएक साल के भीतर किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशिअब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच : परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णयसभी विभागों में ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन 31 मार्च 2025 तक करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री सायछत्तीसगढ़ का अनुपम सौंदर्य सदैव आपकी स्मृतियों में रहेगा अंकित : मुख्यमंत्री विष्णु देव सायनगरीय निकाय निर्वाचन: नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए तैयार हो रही ईव्हीएमबसंत स्नान के बाद प्रयागराज महाकुंभ 2025 में फिर आयोजित होगा संस्कृति का महापर्वसमाज सेवा ही राष्ट्र की सेवा है : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमध्यप्रदेश को मिलेगा जल्द ही एक नया टाइगर रिजर्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादवभोपाल में बनेगा संत शिरोमणि विद्यासागर जी का स्मृति स्थल: मुख्यमंत्री डॉ. यादवऔद्योगिक विकास के नये युग की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पेसमेकर क्लीनिक का उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया शुभारंभराज्यमंत्री गौर ने किया माली समाज के केलेण्डर का विमोचनअवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाहीप्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का हुआ आबंटनमतदान से पहले आम नागरिक ले रहें हैं मतदान करने की जानकारीकोरबा नगरीय क्षेत्र के ईडीवी मतदाताओं ने विद्युत गृह स्कूल में किया मतदानराज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी कोप्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितजाबो मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने किया जा रहा प्रोत्साहितजाबो कार्यकम के तहत लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने किया जा रहा जागरूकजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के वित्तीय अनियमितता में संलिप्त कर्मचारियों पर की गई निलंबन की कार्यवाही एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु दिए गए आदेशराज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने ली रायपुर जिले के मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षाप्रेक्षक जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम, निर्वाचन प्रशिक्षण और रेंडमाईजेशन का किया निरीक्षणनिर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए 9 फरवरी को रात्रि 10 बजे तक अभ्यर्थी चला सकेंगे माइक सिस्टमजिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 53 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनावआबकारी सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा*:*अवैध मदिरा और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशविश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव सायकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ और श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुएआचार्य विद्यासागर जी महाराज ने हमें सिखाया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर की कार्यवाहीICAI रायपुर ब्रांच की CICASA को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का प्रतिष्ठित सम्मान35वें सड़क सुरक्षा माह का समापन: छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, चित्रकला का आयोजनमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने की सौजन्य भेंटज्योतिष जिता रहे भाजपा को एबीसी की दौड़ में गांधी गायब, दम भरा दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की ताक धिना धिन..केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्तर के जन संपर्क अभियान “वाटरशेड यात्रा” का शुभारंभ कियागृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से त्रिपुरा में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कियाबजट-2025 में गुजरात में रेलवे के लिए 17,155 करोड़ रूपए का प्रावधानगरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भर रहा है चीता : मुख्यमंत्री डॉ. यादवतुलसी साहित्य और भारतीय संस्कृति का हो प्रचार-प्रसार – मुख्यमंत्री डॉ. यादवबच्चों में भगवान का वास है, इन्हें खुश रखना ईश्वर को प्रसन्न रखने के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादवयुवाओं के लिए आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह का स्त्रोत है एनसीसी : मुख्यमंत्री डॉ. यादवआईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमेरिट के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण जीवन में सफलता के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसीईओ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण का किया निरीक्षणपीजी कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देकर, शत प्रतिशत मतदान करने हेतु दिलाया गया संकल्पनारकोटिक्स कॉर्डिनेशन व कानून व्यवस्था के सम्बंध में बैठक 07 फरवरी को आयोजितपीएससी सदस्य ने किया स्ट्रांग रूम और परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षणजवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी कोजिला पंचायत सदस्य निर्वाचन अंतर्गत 4 अभ्यर्थी ने नाम वापस लियालोकतंत्र को मजबूत करने बिना डर और भय से करें मतदान : कलेक्टरमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायका, रायगढ़ में अदरक वाली चाय ने जीता दिल!ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का की खेती से दोगुना लाभ
Sun. Feb 9th, 2025
lndia Media Network Bureau-News Agency
Trending News:प्रधानमंत्री ने बार्ट डी वेवर को बेल्जियम का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दीदेश में चल रहा है सांस्कृतिक अनुष्ठान : मुख्यमंत्री डॉ.यादव“आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : मुख्यमंत्री डॉ. यादवआदि शंकराचार्य की शिक्षाओं ने समाज को प्रदान की नई दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादवउज्जैन सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के संकल्प के साथ आया हूं प्रयागराज : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसांस्कृतिक विरासत और जनजातीय धरोहर के बीच विशाल आकार लेगा औद्योगिक निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवकेजरीवाल का निकला दम रखनी थी रफ्तार थोड़ी कम वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी…रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शोनगरीय निकाय निर्वाचन 2025 स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों का किया जा रहा कमीशनिंगमतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज होंगे मान्यनिर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापितमतदान दिवस 11 फरवरी को सामान्य अवकाश घोषितमतदान दिवस को मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर किसी प्रकार की मतयाचना/प्रचार प्रतिबंधितलोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनिए और मतदान अवश्य करिए : अजीत वसंतसभी विकास खंड में मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षणमतदान एवं मतगणना पर शुष्क दिवस घोषितसुरक्षा में लगे पुलिस जवान एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का किया प्रयोग9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचारमंथन” फुल डे सेमिनार: छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और भारत के 2047 विजन पर विशेषज्ञों का गहन विमर्शरायपुर नगर निगम में कांग्रेस के 15 साल के कुशासन पर भाजपा ने जारी किया आरोप पत्रजगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ऐतिहासिक रोड शो – भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने जनता से की अपीलब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय ,सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर का पंडाल महाकुंभ में देश विदेश से आए ब्राम्हणों का बना केंद्र नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: 9 से 11 और 15 से 17 फरवरी तक शराब बिक्री पर प्रतिबंधकबीरधाम जिले एक गांव ऐसा जहां सरपंच सहित सभी पंच चुने गए निर्विरोधहमर संकल्प पत्र, जनता की आकाँक्षाओं को पूरा कर क्षेत्र के समुचित विकास को देगा ट्रिपल इंजन की रफ़्तार : भावना बोहराकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल भारत कार्यक्रम को जारी रखने और पुनर्गठन को मंजूरी दीमहिला सशक्तिकरण सैद्धांतिक नहीं, कार्य रूप में परिणित करने का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव“ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज” विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादवधर्म, संस्कृति और शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा मां उमिया माता का मंदिर – मुख्यमंत्री डॉ. यादवपुलिस थानों का जिला, संभाग और राज्य स्तरीय ग्रेडेशन करें, अच्छा काम करने वालों को करें पुरस्कृत : मुख्यमंत्री डॉ. यादवप्रदेश सरकार जन सुविधाओं को हर कोने हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये संकल्पित – उप मुख्यमंत्री शुक्लसमन्वित प्रयासों व आमजनों में जागरूकता से कैंसर का होगा निदान: उप मुख्यमंत्री शुक्लनगरीय निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन : निर्वाचन क्षेत्रों में 11, 17 और 20 फरवरी को अवकाश घोषितछत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य करेंगे महाकुंभ में स्नान, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंहने लिखा पत्रस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा शिक्षा की उत्कृष्टता के लिये सरकार प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्लजनता की अपेक्षा की कसौटी पर खड़ा उतरना ही हमारा लक्ष्य : राज्य मंत्री गौरत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में 10827 अभ्यर्थी लड़ेगे चुनावमतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों की दी जा रही जानकारीजिला पंचायत सदस्य के 14 सीटों के लिए 65 अभ्यर्थी लड़ेगे चुनावमेडिकल कालेज में मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का हुआ आयोजनईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रहीराज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार 9 फरवरी कोपरीक्षा संचालन के लिए पीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं सुरक्षा का करें पालन – कलेक्टरकलेक्टर और एसपी ने किया आईटी कॉलेज, कटघोरा और पाली में स्ट्रांग रूम का निरीक्षणछुटे हुए ईडीवी मतदाताओं ने कलेक्ट्रेट में बने सुविधा केंद्र में किया मतदानकलेक्ट्रेट में आमजनों को दी गई ईवीएम से वोटिंग की जानकारीप्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितएक साल के भीतर किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशिअब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच : परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णयसभी विभागों में ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन 31 मार्च 2025 तक करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री सायछत्तीसगढ़ का अनुपम सौंदर्य सदैव आपकी स्मृतियों में रहेगा अंकित : मुख्यमंत्री विष्णु देव सायनगरीय निकाय निर्वाचन: नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए तैयार हो रही ईव्हीएमबसंत स्नान के बाद प्रयागराज महाकुंभ 2025 में फिर आयोजित होगा संस्कृति का महापर्वसमाज सेवा ही राष्ट्र की सेवा है : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमध्यप्रदेश को मिलेगा जल्द ही एक नया टाइगर रिजर्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादवभोपाल में बनेगा संत शिरोमणि विद्यासागर जी का स्मृति स्थल: मुख्यमंत्री डॉ. यादवऔद्योगिक विकास के नये युग की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पेसमेकर क्लीनिक का उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया शुभारंभराज्यमंत्री गौर ने किया माली समाज के केलेण्डर का विमोचनअवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाहीप्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का हुआ आबंटनमतदान से पहले आम नागरिक ले रहें हैं मतदान करने की जानकारीकोरबा नगरीय क्षेत्र के ईडीवी मतदाताओं ने विद्युत गृह स्कूल में किया मतदानराज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी कोप्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितजाबो मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने किया जा रहा प्रोत्साहितजाबो कार्यकम के तहत लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने किया जा रहा जागरूकजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के वित्तीय अनियमितता में संलिप्त कर्मचारियों पर की गई निलंबन की कार्यवाही एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु दिए गए आदेशराज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने ली रायपुर जिले के मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षाप्रेक्षक जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम, निर्वाचन प्रशिक्षण और रेंडमाईजेशन का किया निरीक्षणनिर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए 9 फरवरी को रात्रि 10 बजे तक अभ्यर्थी चला सकेंगे माइक सिस्टमजिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 53 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनावआबकारी सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा*:*अवैध मदिरा और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशविश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव सायकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ और श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुएआचार्य विद्यासागर जी महाराज ने हमें सिखाया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर की कार्यवाहीICAI रायपुर ब्रांच की CICASA को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का प्रतिष्ठित सम्मान35वें सड़क सुरक्षा माह का समापन: छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, चित्रकला का आयोजनमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने की सौजन्य भेंटज्योतिष जिता रहे भाजपा को एबीसी की दौड़ में गांधी गायब, दम भरा दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की ताक धिना धिन..केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्तर के जन संपर्क अभियान “वाटरशेड यात्रा” का शुभारंभ कियागृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से त्रिपुरा में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कियाबजट-2025 में गुजरात में रेलवे के लिए 17,155 करोड़ रूपए का प्रावधानगरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भर रहा है चीता : मुख्यमंत्री डॉ. यादवतुलसी साहित्य और भारतीय संस्कृति का हो प्रचार-प्रसार – मुख्यमंत्री डॉ. यादवबच्चों में भगवान का वास है, इन्हें खुश रखना ईश्वर को प्रसन्न रखने के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादवयुवाओं के लिए आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह का स्त्रोत है एनसीसी : मुख्यमंत्री डॉ. यादवआईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम निवेश का नया केंद्र बन रहा है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादवमेरिट के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण जीवन में सफलता के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादवसीईओ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण का किया निरीक्षणपीजी कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देकर, शत प्रतिशत मतदान करने हेतु दिलाया गया संकल्पनारकोटिक्स कॉर्डिनेशन व कानून व्यवस्था के सम्बंध में बैठक 07 फरवरी को आयोजितपीएससी सदस्य ने किया स्ट्रांग रूम और परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षणजवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी कोजिला पंचायत सदस्य निर्वाचन अंतर्गत 4 अभ्यर्थी ने नाम वापस लियालोकतंत्र को मजबूत करने बिना डर और भय से करें मतदान : कलेक्टरमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायका, रायगढ़ में अदरक वाली चाय ने जीता दिल!ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का की खेती से दोगुना लाभ
Sun. Feb 9th, 2025
lndia Media Network Bureau-News Agency
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे मुकाबले
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला ले लिया गया है। मुंबई में IOC के 141वें सत्र की बैठक में यह फैसला लिया गया। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई।
मुंबई में चल रही IOC की बैठक में पांच नए खेलों को शामिल करने पर फैसला लिया गया – फोटो : सोशल मीडिया
क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने के फैसले पर मुहर लग चुकी है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट को लॉस एंजिलस ओलंपिक में शामिल करने पर मुहर लगा दी गई है। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख के नेतृत्व में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद इसकी ओलंपिक में वापसी होगी।
क्रिकेट के अलावा चार और खेल 2028 ओलंपिक में होंगे शामिल
आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इनमें क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लेक्रोस समेत पांच नए खेलों को शामिल करने लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसको लेकर प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका था। हालांकि, सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने के लिए आईओसी सदस्यता द्वारा मत हासिल करने की आवश्यकता थी। सोमवार को आधिकारिक रूप से पांचों नए खेलों को शामिल कर लिया गया।
आईओसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईओसी मीडिया ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा- लॉस एंजिलस ओलंपिक में पांच नए खेलों को शामिल करने के आयोजन समिति के प्रस्ताव को आईओसी सत्र द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही आईओसी ने क्रिकेट के आगे टी20 लिखा, यानी क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इनमें पुरुष और महिला क्रिकेट के मुकाबले शामिल होंगे।
इससे पहले 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी क्रिकेट की वापसी हुई थी, लेकिन उसमें सिर्फ महिलाओं का टी20 मुकाबला खेला गया था। भारतीय महिला टीम ने उसमें रजत पदक जीता था। वहीं, इस साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टी20 मुकाबले खेले गए थे। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते थे।
1900 में पिछली बार ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट
क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही थीं और अब जाकर यह सफल हो पाया है। दरअसल, आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा।
इसी वजह से पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के फैसले पर आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने भी खुशी जताई थी।
थॉमस बाख ने बड़ी घोषणा की – फोटो : सोशल मीडिया
ICC के साथ मिलकर काम करेगा IOC
इससे पहले आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा था- भाग लेने वाली टीमों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हम आईसीसी के साथ काम करेंगे। हम किसी भी देश के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने बार्ट डी वेवर को बेल्जियम का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री बार्ट डी वेवर को बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। श्री मोदी ने भारत-बेल्जियम संबंधों को…