सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने सीएसआईआर का 82वां स्थापना दिवस मनाया

New Delhi (IMNB). सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने 10 अक्टूबर, 2023 को अपने परिसर में सीएसआईआर का 82वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा स्वराज आंदोलन के संस्थापक और आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर (जिन्हें सोलर मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है) प्रो. चेतन सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ एनआईएससीपीआर की निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। प्रो. अग्रवाल ने इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया।

उन्होंने सीएसआईआर स्थापना दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का स्थापना दिवस इस मामले में अनूठा है कि सीएसआईआर की सभी प्रयोगशालाओं ने एक साथ मिलकर और एक मंच पर आकर सामूहिक रूप से अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया है। उन्होंने देश की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति में सीएसआईआर प्रयोगशालाओं द्वारा निभाई भूमिका और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उसके योगदान पर प्रकाश डाला।

 

स्वागत भाषण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने स्थापना दिवस भाषण दिया। उनके भाषण का विषय था ‘जलवायु परिवर्तन और उसमें सुधार के लिए की जाने वाली कार्रवाई समझने के छह बिंदु’। प्रो. सोलंकी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ ऊर्जा संरक्षण के विषय में अपने अमूल्य विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि दरअसल ऊर्जा के उपयोग के कुछ गलत तरीकों की वजह से जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं पैदा हुई हैं। उन्होंने ऊर्जा के विवेकपूर्ण इस्तेमाल के अपने मंत्र के बारे में भी बताया, जिसे उन्होंने एएमजी (एवाइड, मिनिमाइज एंड जेनरेट यानि ऊर्जा की कम और न्यूनतम खपत तथा ऊर्जा का उत्पादन) दृष्टिकोण का नाम दिया। उनका कहना था कि हमें ऊर्जा की एक तिहाई उस खपत को कम करना है जो हम अपने घरों में अनावश्यक रूप से इस्तेमाल करते हैं, ऊर्जा का कम इस्तेमाल करने वाले उपकरणों के जरिए ऊर्जा की बर्बादी को कम करना और इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा के एक तिहाई का उत्पादन। उन्होंने कहा कि इस तरह हम ऊर्जा की बचत कर सकते है और जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने ऊर्जा संरक्षण की समूची योजना में सामान्य लोगों द्वारा अदा की जा सकने वाली भूमिका के महत्व को भी बताया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020QVG.jpg

मुख्य अतिथि प्रो. चेतन सिंह सोलंकी सीएसआईआर स्थापना दिवस का भाषण देते हुए

इन प्रतिष्ठित वक्ताओं के संबोधन के अतिरिक्त इस अवसर पर कुछ मुख्य गतिविधियां इस प्रकार हैं-

  1. पुस्तक का विमोचनः सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की पहली द्विवार्षिक रिपोर्ट (2021-23) का मुख्य अतिथि और एनआईएससीपीआर की निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से विमोचन। इस रिपोर्ट में विज्ञान संचार और विज्ञान नीति के क्षेत्रों में सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाया गया है। इस रिपोर्ट के अलावा डॉ. सुकन्या दत्ता द्वारा लिखित एक अन्य पुस्तक ‘एनुअल जर्नीः द मैजिक ऑफ माइग्रेशन’ का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया।
  2.  सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मानः इस अवसर पर एनआईएससीपीआर के उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया, जो कई वर्षों से इस संगठन के कामकाज को सफलतापूर्वक अंजाम देते रहे और जो 25 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं।
  3. सांस्कृतिक कार्यक्रमः इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के प्रतिभाशाली छात्रों और कर्मचारियों ने संगीत, नृत्य तथा अन्य कलाओं के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
  4. पुरस्कार वितरणः सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर परिवार के भीतर मौजूद अद्वितीय प्रतिभाओं को मान्यता देने और उनका जश्न मनाने के लिए इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003HY5C.jpg

विजेता अपने पुरस्कारों के साथ

सीएसआईआर स्थापना दिवस सिर्फ अतीत की उपलब्धियों का जश्न नहीं बल्कि नवाचार, उत्कृष्टता और स्थायित्व से युक्त भविष्य का आभास देने वाला कार्यक्रम भी है। यह कार्यक्रम संगठन के मिशन और मूल्यों के प्रति स्थायी समर्पण की याद दिलाने वाला कार्यक्रम भी है।

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च), नई दिल्ली ने पूर्ववर्ती सीएसआईआर-नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड इंफोर्मेशन रिसोर्स (सीएसआईआर-एनआईएससीएआईआर) नई दिल्ली तथा पूर्ववर्ती सीएसआईआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज (सीएसआईआर-एनआईएसटीएडीएस) के विलय के बाद 2021 में अपना स्वरुप लिया था। यह भारत का एक अग्रणी अनुसंधान संस्थान है जो विज्ञान संचार एवं नीति अध्ययन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखता है। इस संस्थान से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े विविध विषयों पर बहुत सी शोध पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं। यहां विज्ञान संचार एवं नीति अध्ययन विषयों में स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर पर भी अकादमिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

Related Posts

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *