
बुधवार को पटवारी तहसील में रहकर निपटाएंगे राजस्व मामले
राजस्व प्रकरणों को लेकर कुकरेल तहसीलदार के प्रति कलेक्टर ने जताई नाराजगी
धमतरी । समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व न्यायालयों में अधिकारियां को व्यक्तिगत रूप से प्रकरणां को पढ़कर नियमानुसार निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समय-समय पर अधिनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों पर पेशी पर पेशी बढ़ाने की प्रवृत्ति दिखाई देती है। कई कार्यालयों में रीडर ही प्रकरण पर पेशी की नई तारीख दे रहे हैं। कलेक्टर ने सभी राजस्व न्यायालयां के अधिकारियों को इस प्रवृत्ति पर जल्द से जल्द रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुकरेल तहसील में समय सीमा से अधिक अवधि से लंबित राजस्व प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित राजस्व प्रकरणों, अभिलेख दुरूस्ती और त्रुटि सुधार प्रकरणों, भू-अर्जन, सीमांकन सहित डायवर्सन प्रकरणों को नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण और त्रुटि सुधार के लंबित प्रकरणों पर भी चिंता जताई। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, एडीएम श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी सहित सभी अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हर सोमवार एसडीएम कार्यालयों में लगेगा जनदर्शन, हल्कों में पटवारी की उपस्थिति का दिन भी तय होगा
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला कार्यालय की तर्ज पर हर सोमवार सभी अनुविभागीय राजस्व कार्यालयों में भी जनदर्शन आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार को सभी एसडीएम को अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं और मांगों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस बाबत् कार्यालय में सूचना पटल भी लगाने को कहा। श्री मिश्रा ने हर सप्ताह बुधवार को पटवारियों को अपनी-अपनी तहसील कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस दिन सभी पटवारी अपने-अपने हल्के से संबंधित विभिन्न राजस्व मामलों में कार्यवाही या प्रतिवेदन आदि तहसील कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही जनदर्शन में मिले आवेदनों पर भी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में पटवारियों का अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में उपस्थित रहने का दिन भी निर्धारित करने के निर्देश दिए। एक से अधिक हल्के वाले पटवारियों को अपने सभी हल्का क्षेत्रों में उपस्थित रहने के दिन की सूचना कार्यालय पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। निर्धारित दिन अपने हल्के में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने यह भी चेताया कि निर्धारित दिन आकस्मिक निरीक्षण पर पटवारी के कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।