आरक्षण के नियमों में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सवर्णों को 10% आरक्षण देने की मांग को लेकर स्वर्ण समाज भानूप्रतापपुर द्वारा एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसके बाद सवर्ण समाज द्वारा कहा गया है कि उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर सवर्ण समाज आंदोलन प्रारंभ करेगा।