विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम, विकासखंड मुख्यालय, सीतापुर जिला सरगुजा में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषि विकास एवं किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाए स्टॉल को निरीक्षण करते हुए श्री बघेल ने जानकारी ली, इस पर सरगुजा जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 270 गौठानो में वर्मी कमोपस्ट 22 हजार 540 किवंटल का उत्पादन किया गया है और 2 करोड़ 32 लाख रुपये का विक्रय करने की जानकारी दी।
कृषि ऋण
इसी तरह सरगुजा जिले के 593 किसानों को खरीफ वर्ष 2023-24 में 120 करोड़ रुपये कृषि ऋण देने का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य से अधिक 121 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है, वहीं सरगुजा सम्भाग में 1 लाख 11 हजार किसानों को 367 करोड़ रुपए का ऋण दिया जा चुका है, जो लक्ष्य से 60 करोड़ रुपए से अधिक है। किसानों की संख्या भी विगत वर्ष से 16 हजार से अधिक किसानों को जिला सहकारी बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराई गई है।