23 वर्षो से पदोन्नति से वन्चित, वेतन मान में सुधार नहीं- स्वास्थ्य मंत्री से गोहार

*नियमों में एक बार छूट देकर पदोन्नति की मांग*

छत्तीसगढ़ में नई भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चितरंजन साहा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर उन्हें अपनी व्यथा से अवगत कराया और 23 वर्षो से पदोन्नति से वंचित लगातार हर महीने बिना पदोन्नति रिटायर हो रहे कर्मचारियों को त्रुटिपूर्ण भर्ती एवं पदोन्नति नियम से एक बार छूट देकर पदोन्नत करने की मांग की साथ ही संचालक स्वास्थ्य द्वारा अनुसंशा कर प्रेषित वेतन मान में सुधार पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष चितरंजन साहा, एस एन बनर्जी मनेंद्रगढ़, एस के बघेल कांकेर, आर के माली जगदलपुर, एस के घोष दंतेवाड़ा, एम आर साहू मुंगेली तथा फागुराम साहू रायपुर आदि शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएँ कर्मचारी संघ के नेताओ ने जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि स्वास्थ्य विभाग में कुष्ठ रोगियों सेवा करने वाले शासकीय कर्मचारी 23 वर्षो से प्रताड़ित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य अलग बनने के बाद कुष्ठ रोगियों की निरंतर सेवा करने वाले कर्मचारियों की सरकार की उपेक्षा से दुःखी और आक्रोशित है। 23 वर्षो से ध्यान आकर्षित करने आ रहे हैं हर स्तर छोटे- बड़े अधिकारी सहमत होकर भी समस्या के निदान में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। कर्मचारी बिना पदोंनति लगातार रिटायर हो रहे हैं। नियम विपरीत पदोंनति के पदों को डाइंग केडर घोषित कर दिया गया है। इसी तरह वेतन विसंगति के सुधार के मामले में भी स्वास्थ्य संचालनालय के प्रस्ताव गत दो वर्षो से अनिर्णित मंत्रालय में लम्बित है। कर्मचारी संघ 23 वर्षो से महात्मा गांधी जी के जयंती 02 अक्टूबर और पुण्य तिथि 30 जनवरी को धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, चर्चा के माध्यम से सरकार ध्यान आकर्षित करता है, परंतु सरकार केवल कोरा आश्वासन देकर कर्मचरियों के साथ अन्याय कर रही है।

Related Posts

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के हाथों दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रा मुस्कान को मिला लैपटाॅप

टाटा इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के लिए 1.50 लाख का सौंपा चेक आर्म रेसलिंग के दिव्यांग प्रतिभागियों का सम्मान, 20-20 हजार रूपए की सहायता दी रायपुर 23 दिसंबर 2024। कलेक्टर डाॅ.…

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : बूढ़ादेव की प्राण प्रतिष्ठा और धरतीमाता के पूजन से शुरू हुईं तैयारियां

27 से 31 दिसम्बर तक रायपुर में रहेगा जनजातीय खिलाड़ियों का रोमांच रायपुर 23 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियां तेज हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *