Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को जारी कर दिए हैं. जारी हुए आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व में NDA गठबंधन ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है.
चुनाव परिणाम के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
राहुल गांधी पर हमला साधते हुए उन्होंने कहा, मैंने उद्धव ठाकरे को बधाई दी, मैंने शारद पवार को बधाई दी, मैंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को बधाई दी, मैंने राहुल गांधी को भी जीत की बधाई दी है लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, क्योंकि वो बिजी होंगे.
उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी तरफ से अगर कोई जवाब नहीं आता है तो मेरा कुछ नहीं जाता है. मैंने उनसे कहा था कि दो सीट ले लो और लड़ लो, नहीं तो वो भी नहीं मिलेगा. मेरी बात को उन्होंने नहीं माना और मेरी बात सही साबित हुई या नहीं.’
अखिलेश यादव की तारीफ की
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने बहुत अच्छा काम किया है. मैंने उन्हें भी बधाई दी है. मुझे लगता है कि राज्य में अगली सरकार वो ही बनाने वाले हैं. ‘
टीएमसी का रहा बंगाल में बोलबाला
अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पर 42 लोकसभा सीटों में से 29 सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस ने यहां से सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल की है. जबी बीजेपी यहां से 12 सीट जीतने में सफल रही है.