मंत्री डॉ. डहरिया की अनुसंशा पर करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत

रायपुर, 04 जनवरी 2023/नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर आरंग क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमेठी से भोथली सड़क मार्ग हेतु 3 करोड़ 48 लाख रूपये की स्वीकृत किए है। साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम पलौद में स्टैपडेम शीर्ष एवं नहर लाइनिंग कार्य हेतु 1 करोड़ 33 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए ग्रामीणजन वर्षों से मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी मांगे अधूरी की अधूरी रह गई थी। क्षेत्रीय विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया के मंत्री बनने पर ग्रामीणों की आश जागी और ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से मुलाकात कर अपनी मांग पत्र को उन्हें सौंपा जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को अनुशंसा पत्र भेजकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन हर्ष व्यक्त किया है और मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है, इनमें प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, हेमलता डुमेंद्र साहू, कोमल सिंह साहू, मोहन साहू, बलदाऊ चंद्राकार, लक्ष्मी हीरादास जांगड़े, राहुल कुर्रे, ईश्वर जोगलेकर, जोइधाराम साहू, गौरव चंद्राकार, अवध लोधी, सजल चंद्रकार, सुभांशु साहू, राजेश बारले, सत्येंद्र चेलक, गणेश बन्दे, और अवध लोधी सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीण जनों ने हर्ष व्यक्त किया हैं।

Related Posts

26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, प्रदेश के स्कूलों में होंगी विविध प्रतियोगिता

रायपुर 21 दिसम्बर 2024/छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर 2024 को प्रदेश की सभी स्कूलों में ’वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल* रायपुर 21 दिसंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *