लोकेश कुमार नेताम और चेष्टा ध्रुव नेताम ने कहा मतदान कर देश के प्रति जिम्मेदारी को निभाउंगा
धमतरी 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और कांकेर लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र सिहावा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने जा रहे धमतरी निवासी लोकेश कुमार नेताम ने कहा कि मैने हाल ही में अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है और अग्निवीर सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं। उन्होंने बड़े उत्साह के साथ बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मुझे लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने का अवसर मिल रहा है। मतदान के दिन मैं स्वयं वोट डालने जाउंगा और आसपास के दोस्त, पड़ोसी और परिवार के लोगों को भी मतदान के लिए लेकर जाउंगा। वहीं ग्राम मुजगहन की चेष्टा ध्रुव बतातीं हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में आगामी 26 अप्रैल को मैं पहली बार मतदान करूंगी। मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाउंगी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके अपनी सहेलियों और सहपाठियों सहित आसपास के लोगों को भी अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करने की बात कही।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इसका प्रभाव जिले के शत्-प्रतिशत मतदाताओं में दिखाई देने लगा है। मतदाताओं को जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मनरेगा और अन्य मजदूर, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर्स, दिव्यांग स्कूलों के विद्यार्थी, महाविद्यालयीन विद्यार्थी सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों के जरिए स्वीप सायकल रैली, रंगोली, कलश यात्रा, दिवार लेखन, मेहंदी सजावट, नुक्कड़ नाटक, प्रहसन, शपथ, विभिन्न पर्वों में मिलन के दौरान मतदान की शपथ इत्यादि कार्यक्रम किये जा रहे हैं।