रायपुर। राजधानी रायपुर में 3 व दिसंबर को चेन्नई का दिनाकरण परिवार प्रवास पर रहेगा। बाइबिल के जानेमाने प्रवचनकर्ता पॉल दिनाकरण, इंवेजलिन पॉल दिनाकरण, शमुएल दिनाकरण, स्टेला रमोला रायपुर सहभागी सभा में मौजूद रहेंगे। शनिवार को अपरान्ह तीन बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रस ग्राउंड में उनका प्रवचन होगा। कार्यक्रम का आयोजन यीशु बुलाता है संस्था ने किया है। इसी तरह 4 दिसंबर रविवार को भी शाम 4 बजे प्रवचन होगा। यू-टर्न युवा आशीष सभा में शमुएल दिनाकरण संदेश देंगे व प्रार्थना करेंगे। स्टेला रमोला आराधना करेंगी।