
जगदलपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन के वितरण हेतु स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके पश्चात मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन और मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है।