जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का हुआ आयोजन

आम जनता के साथ बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक व्यवहार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

सभी योजनाओं का शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं लाभ- कलेक्टर

जशपुरनगर । बुधवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही बैठक एवं विशेष जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के साथ जिले के अग्रणी बैंक एवं अन्य सभी शासकीय तथा निजी बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने तथा सभी योजनाओं में विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों में आने वाले जिले के सामान्य लोगों से सभी बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक एवं सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को कहा।

कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से प्रत्येक छोटे से छोटे किसान को जोड़ते हुए सभी को योजनान्तर्गत क्रेडिट कार्ड एवं ऋण उपलब्ध कराने को कहा। इसमें राजस्व विभाग के समन्वय से नामांतरण, बटांकन आदि की समस्या का निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूहों को दिए गए ऋणों में अदायगी की स्थिति का जायजा लेते हुए एनपीए को नियंत्रित करने को कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वनिधी योजना एवं अन्य हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मत्स्य पालन एवं पशुपालन करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने में हो रही समस्याओं के निदान हेतु भी निर्देशित किया।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन बैंक शाखाएं खोलने हेतु बैंकों को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त जिले के विकास में योगदान हेतु निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अधोसंरचना निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों में सहयोग हेतु निजी एवं शासकीय बैंकों को जिला प्रशासन के साथ मिल कर कार्य हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने ग्रामीणों को ऋण जाल में फंसाने वाले लोगों से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निगरानी करने एवं बैंकों से लोगों को जोड़ने को कहा। उन्होंने शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मुद्रा योजना से जोड़ कर लाभ दिलाने तथा उनकी समस्या का निदान कर आवेदन भरवाने के निर्देश दिए।

इस बैठक में आरबीआई के एलडीओ मैनेजर सदानंद बास्के, अग्रणी बैंक प्रबंधक वाल्टर बेंगरा सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पशुपालन, बिहान, मत्स्यपालन, अंत्यावसायी, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, नगरीय निकाय के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा

    परिवार के साथ नए घर में सुरक्षित और सुखमय जीवन कर रहे व्यतीत कोरबा 26 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से…

    छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल

    मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *