कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आहूत की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक

*जिले में निपुण भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी की गई समीक्षा*

धमतरी 11 सितम्बर 2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आज निपुण भारत कार्यक्रम (छलांग छत्तीसगढ़ लैंग्वेज एंड न्यूमेरेसी गैन) के तहत जिले में इसके क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर जिला स्तरीय मूलभूत एवं संख्यात्मक विकास परियोजना प्रबंधन इकाई और राज्य समग्र शिक्षा एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का एजेंडावार समीक्षा की गई। इस अवसर पर शिक्षा, समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कार्यक्रम के बेहतर मॉनिटरिंग के लिए क्लस्टरवार संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्कूलों में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की बारिकी से समीक्षा करने और बेहतर कार्य करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने और शाला त्यागी बच्चों की जानकारी संकलित की जाए। उन्होंने एफएलएन पर वास्तविक प्रगति की संख्यात्मक जानकारी नियत समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास चित्र, विज्ञापन, होर्डिंग्स, कैलेंडर, बाल साहित्य, सूचियां आदि के जरिए बेहतर शिक्षा प्रदाय की जाए, ताकि बच्चों में पढ़ने की रूचि बढ़े। उन्होंने बच्चों बदलाव लाने के लिए लाइब्रेरी प्रयोग के साथ विभिन्न गतिविधियां निरंतर आयोजित करें और शिक्षकों एवं बच्चों में जो बदलाव हो रहे हैं उसका फीडबैक लें तथा शिक्षकों को लगातार प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि स्कूलों को नित नए गतिविधियों से सजाएं, जिससे बच्चों को नई चीजों को सीखने का अवसर प्राप्त हो और उनकी रूची बढ़े। कलेक्टर ने रचनात्मक लेखन की समीक्षा करते हुए बच्चे को सरलतापूर्वक समझाने के लिए नए-नए प्रयोग करने की बात कही।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *