कांकेर। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 मई से 07 जून तक समय सुबह 6 से 8 बजे तक एवं सायंकाल 5 से 7 बजे तक शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में तैयारी को लेकर आज कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में समन्वय बैठक डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिले के समस्त खेल संघ के पदाधिकारी एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। जिला खेल अधिकारी श्री संजय जैन ने बताया की इस वर्ष जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल, कराटे, खो-खो, एथेलटिक्स, हैण्डबॉल, व्हालीबॉल और बैडमिंटन का प्रशिक्षण संबंधित खेल के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था के साथ प्रशिक्षक की व्यवस्था, प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के लिए शुद्ध पेयजल, पौष्टिक आहार आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु 8 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिका आयु सीमा मय दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा ऐसी दस्तावेज जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित होना आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी जिस खेल में भाग लेना चाहते है, उन खेलों से संबंधित प्रशिक्षण स्थल अथवा कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में सम्पर्क कर अपना नाम पंजीयन या आवेदन जमा करा सकते हैं।
सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को किया ढेर
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर…