Thursday, October 17

अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

अम्बिकापुर 22 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न कर स्थानीय निकायों में आरक्षण का प्रतिशत तैयार किया जाना है।  जिसके सम्बन्ध में अन्य पिछड़ा वर्गों की जनसंख्या का वार्डवार एवं ग्रामवार आंकलन कर सर्वे कार्य किए जाने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर व जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा सर्वे से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं से सभी को अवगत कराते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि बुथ लेवल अधिकारी के द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्गों की संख्या आंकलन के लिए अलग प्रपत्र में सर्वे कर आंकड़ा एकत्रित करना होगा। यह दोनों कार्य बीएलओ के माध्यम से एक साथ किया जाएगा। प्रपत्र में परिवार के मुखिया एवं सदस्य का व्यक्तिगत विवरण में शैक्षणिक, रोजगार, राजनैतिक प्रतिनिधित्व, अन्य जानकारी सहित पारिवारिक या घरेलू पहलू में कुल स्वामित्व भूमि, कृषि, पशुधन जैसी जानकारी ली जाएगी। प्रशिक्षण में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने कहा कि सर्वे कार्य में गम्भीरता बरतें, ध्यान रहे कि किसी प्रकार की गलती ना हो। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण की तिथि एवं स्थल निर्धारित कर लें। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश राजपूत, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, एसडीएम धौरपुर श्री नीरज कौशिक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *