अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे आने अभी बाकी हैं। मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लेकिन ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप की जीत भी घोषित कर दी है।
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत हैं। हैरिस को 224 वोट मिले हैं और ट्रंप 267 वोटों के साथ जीत के करीब हैं। अंतिम नतीजे अभी आने बाकी हैं। इससे पहले ही अमेरिकी मीडिया ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रंप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले हैं। 2016 के चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हराया था।
फॉक्स न्यूज का अनुमान है कि ट्रंप ने हैरिस हराकर चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने नॉर्थ कैरोलाइना, विसकॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया जैसे अहम राज्यों में जीत क बाद 270 वोट हासिल कर लिए।
आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने आशुतोष मिश्र को भेजा मानहानि का नोटिस
भोपाल, 6 नवंबर । चंडीगढ़ के श्री आशुतोष मिश्रा को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए…