डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 अंतर्गत अशोक नगर में हुआ आई फ्लू हेतु निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन – विकास उपाध्याय

शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नन्दकिशोर पाण्डेय जी की मूर्ति स्थापना का हुआ भूमि पूजन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आज शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अंतर्गत वार्डवासियों की मांगों के अनुरूप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नन्दकिशोर पाण्डेय जी की मूर्ति के स्थापना कार्य का भूमि पूजन उनके पुत्र चंद्रकांत पांडे एवं परिवार के सदस्यों व आमजनों के द्वारा करवाया। जहाँ अमिताभ शर्मा, बुद्धिसागर साहू, नट्टू भिंसरा, योगेश तिवारी, पंकज ठाकुर, नितिश शर्मा, अमित तिवारी, बोधी मानिकपुरी, प्रताप साहू, अशोक ठाकुर, सोमन ठाकुर, देवेन्द्र साहू, भरत यदु, शिव यदु, फिरतु ठाकुर, कामेश ठाकुर, पुनीत साहू, संदीप सोनकर, इन्द्र कुमार साहू, चन्द्रकांत निषाद, विकास तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, हसरत खान, वजीर खान, राजू गोस्वामी, बलदाऊ यादव, कमल यादव, मनहरण साहू, गोपी ठाकुर, रामजी ठाकुर, तोमन साहू, जय सोनकर, रोशन टण्डन, छबी यदु, राजू यादव, मंगल सिंह ठाकुर, प्रेम साहू, तिलक साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 अंतर्गत अशोक नगर में वर्तमान में चल रही आई फ्लू हेतु आयोजित निःशुल्क नेत्रजाँच शिविर में सम्मिलित हुए, वहाँ लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का प्रयास विधायक विकास उपाध्याय ने किया। उक्त शिविर के दौरान पार्षद वारेन्द्र साहू, कुन्दन सिन्हा, डॉ. विकास पाठक, सुनील ठाकुर, सुनील साहू, मुकेश चौधरी, विजय देवांगन, बसंत चक्रधारी, शीनू साहू, विनय सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर तीजन बाई को मिला मोटराइज्ड आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर रायपुर । छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित…

छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम

*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *