‘”मतदान जरूर करें ‘” हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र
कलेक्टर प्रभात मालिक द्वारा विमोचन
महासमुंद 5 अप्रैल 2024 /स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करने के लिए जिला स्वीप आईकान डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही द्वारा न्यौता पत्र तैयार किया गया है। जिसका विमोचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा किया गया।
इस कड़ी में जिला स्वीप आईकान डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ने बताया कि हल्दी एवं पीले चावल का हमारे संस्कारों में विशेष महत्व होता है तथा जिस भी मतदाता को हल्दी पीला चावल लगा न्योता पत्र मिलेगा वह इस निमंत्रण को प्राप्त कर प्रसन्न होगा तथा निश्चय ही इसका सम्मान करते हुए मतदान करने जरूर जाएगा ।
उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्टर श्री मलिक को मतदान आमंत्रण देकर इस अभियान की शुरुवात की। इसके पीछे सोच है कि इस तरह हर मतदाता को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने नवाचारी पहल किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रेखराज शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ. पाणिग्रही के इस अभिनव कार्य के लिए श्री एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति महासमुन्द, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू ने सराहना की।