Friday, April 19

गोदवारी इस्पात के माइनिग विस्फोट से ग्रामीण जन जीवन खतरे में गांव में पहुंच रहे उछलकर पत्थर शिव सेना ने दी चेतावनी सुरक्षा मानकों का नही किया जा रहा पालन

भानुप्रतापपुर, शिवसेना नेता सुखचंद मंडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भानूप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम कच्चे में स्थित आरी डोंगरी लौह अयस्क खदान में लीज धारक गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है कच्चे आरी डोंगरी माइंस में लीज धारक गोदावरी स्पात द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट किया जा रहा है। जिसके कारण वहां से पत्थर उड़कर रहवासी क्षेत्र में गिर रहे हैं। जिससे आम जनता के जान माल का खतरा बना हुआ है ।वहीं दूसरी ओर बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण खदान क्षेत्र के आसपास घरों में दरार आ गई है। जिसके कारण लोगों का वहां रहना मुश्किल हो गया है। वहां रहने वाले घर वालों को हर समय जान का खतरा बना हुआ है।आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार कंपनी से सुरक्षा मानकों का पालन करने का मांग किया जा रहा है किंतु कंपनी ऐसी है कि उसके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। कंपनी को मात्र कच्चे से लोहा ले जाने से मतलब रह गया है वहां के आम जनता की समस्या के बारे में वह कोई ध्यान नहीं दे रही है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों का एक घरेलू कार्यक्रम हो रहा था ।वहां गोदावरी इस्पात मैं बारूदी विस्फोट होने के कारण से पत्थर उड़कर उस कार्यक्रम स्थल पर गिरा किंतु भाग्य बस वहां उपस्थित लोगों को किसी को नहीं लगा अन्यथा जनहानि ,अनहोनी हो सकती थी। तत्काल शिवसेना नेताओं द्वारा कच्चे आरी डोंगरी क्षेत्र का दौरा किया गया। एवं इस समस्या से गोदावरी इस्पात को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दिया गया। सूचना देने के बाद भी कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया।शिवसेना प्रशासन से मांग करती है कि इस मामले की सूक्ष्म जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
सुखचंद मंडावी
शिवसेना नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *