
प्रथम चरण की 8 अप्रैल से होगी शुरुआत
अम्बिकापुर । ‘‘सुशासन तिहार-2025‘‘ अंतर्गत चरणबद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं संचालन हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिस हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिला पंचायत की अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह, जिला पंचायत के उप संचालक पंचायत श्री यशपाल प्रेक्षा, जिला साक्षरता कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान एवं जिला प्रबंधक ई सेवा केंन्द्र श्री वैभव सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आवेदनपत्रों के संकलन की मॉनिटरिंग हेतु क्लस्टर प्रभारी किए गए नियुक्त-
सुशासन तिहार 2025 के संपादन हेतु चरण बद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं प्रथम चरण अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायतों में आमजनों एवं ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवालय में आवेदनपत्र प्राप्त किया जाएगा। जिले में कार्यों के सफल संपादन हेतु ग्राम पंचायतों के समूह के क्लस्टर गठित किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत कुल 20 क्लस्टर, जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत कुल 15 क्लस्टर, जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत कुल 12 क्लस्टर, जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत कुल 15 क्लस्टर, जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत कुल 08 क्लस्टर, जनपद पंचायत सीतापुर अंतर्गत कुल 08 क्लस्टर एवं जनपद पंचायत मैनपाट अंतर्गत कुल 09 क्लस्टर गठित किए गए हैं। निर्धारित तिथियों में कलस्टर अनुसार ग्राम पंचायत एवं अधीन ग्रामों के निरीक्षण, प्रचार-प्रसार एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में आवेदनपत्रों के संकलन के मानिटरिंग हेतु क्लस्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम गठित-
सुशासन तिहार 2025 हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम गठित किया गया है। बायोटेक लैब वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा को जिला स्तर पर कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल मनरेगा श्री ओम प्रकाश को जनपद पंचायत अम्बिकापुर, सहायक ग्रेड-3 जिला पंचायत सरगुजा श्री विकास गुप्ता को जनपद पंचायत लखनपुर, जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल श्री सौरभ श्रीवास्तव को जनपद पंचायत उदयपुर, उप अभियंता जिला पंचायत सरगुजा श्रीमती मंजरी बेहरा को जनपद पंचायत लुंण्ड्रा, जिला पंचायत सरगुजा लेखापाल श्रीमती पूनम वराडे को जनपद पंचायत बतौली, सहायक ग्रेड-3 जिला पंचायत सरगुजा श्री सी. फणी राव को जनपद पंचायत सीतापुर एवं डाटा एंन्ट्री ऑपरेटर जिला पंचायत सरगुजा श्री राकेश ठाकुर को जनपद पंचायत मैनपाट हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी ‘सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रतिदिवस सायं को संबंधित जनपद पंचायतों से संपर्क कर दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत निरंतर समन्वय स्थापित करेंगे।
प्रचार-प्रसार दल गठित-
सुशासन तिहार-2025“ अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना बनाकर विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित करने, फोटोग्राफ संकलित करने, आवश्कतानुसार वीडियोग्राफी करने एवं प्रलेखन हेतु प्रचार-प्रसार दल का गठन किया गया है। जिसमें जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अजीत एक्का नोडल अधिकारी होंगे। वहीं जिला साक्षरता कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, जिला जनसम्पर्क कार्यालय की सहायक सूचना अधिकारी सुश्री मेघा यादव, मनरेगा प्रचार- प्रसार सहायक सुश्री मीनाक्षी वर्मा एवं जिला प्रबंधक ई सेवा केंद्र श्री वैभव सिंह सहायक नोडल अधिकारी होंगे।