रांची । वोटिंग से एक दिन पहले आज मंगलवार 12 नवंबर को ईडी ने झारखंड के रांची और पाकुड़ में छापा मारा है। ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है।
झारखंड में ईडी लगातार एक्शन में है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था. यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही
झारखंड में चुनावों के दौरान बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है। खुद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि घुसपैठियों पर बसा कर आदिवासी इलाकों में जनसंख्या का बदलाव किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत
रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…