बीजापुर 29 मई 2023- कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में सभी विकासखंडो में शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग तथा कौशल विकास विभाग के साथ समन्वय कर बाल संरक्षण से विषयो की चर्चा की जा रही है कार्यक्रम में बाल संरक्षण की गतिविधि, मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय बालको की देखरेख अधिनयम 2015, पाक्सो एक्ट 2012, देखरेख एवं संरक्षण की जरुरतमंद बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बालगृह, बालसुधार गृह, दत्तक ग्रहण विनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, ग्राम पंचायतो में, आंगनबाड़ी केन्द्रों में, किशोरी शक्ति केन्द्रों में तथा समर कैंप में बाल संरक्षण समिति के विषय में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में किशोरावस्था, किशोवास्था के दौरान शारीरिक परिवर्तन तथा मानसिक परिवर्तन, लिंगभेद, एनीमिया, कुपोषण तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन आदि विषय में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बाल संरक्षण के प्रति लोगो को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किया जा सके इन सब को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि बच्चों के अधिकार और काननू में प्रावधानित अधिनियमों की जानकारी सब को पता हो, जिससे कि कोई भी बच्चा, सर्वोत्तम हित से वंचित न हो। बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक यूनिसेफ एक्का फाउंडेशन से समन्वयक लेखिका साहू, वर्ड विजन से शानू विश्वास द्वारा प्रत्येक स्तर पर जागरूकता अभियान को किया जा रहा है।
JJAct के प्रावधानों से हुवे अवगत
गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया को समझे