निर्वाचन ऑर्ब्जवरों ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एस.बी. शेट्टेनवर (आईएएस) एवं श्री लथकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री अनुपम शर्मा (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पट्टनाशेट्टी (आईआरएस) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी एआरओ एवं विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला भी सम्मिलित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने निर्वाचन ऑर्ब्जवरों को जिले की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 320 है। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 4, महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 60 है। दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 06, युवा कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 30 एवं आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 30 है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 14,21,188 है। जिसमें 7,05,874 पुरूष मतदाता, 7,15,261 महिला मतदाता एवं 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। 80$ मतदाताओं की संख्या 4887, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8929, सेवा मतदाताओं की संख्या 1970 है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए समुचित प्रबंध किये जाएंगे। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यों के लिए गठित की गई विभिन्न ईकाइयों तथा प्रशिक्षण आदि के संबंध में भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। निर्वाचन प्रेक्षकों ने कहा कि सभी एआरओं, नोडल अधिकारियों एवं प्रर्वतन एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए अपनी भुमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, एएसपी श्री अभिषेक झा सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    न्यौता भोजन से जिले के ढाई लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित

    प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना धमतरी । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है। जिले…

    भू-जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

    धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय भू-जल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *