रायपुर. मैथिल ब्राह्मण सभा रायपुर की आवश्यक बैठक श्री विद्यापति भवन, बंधवापारा में 29 जनवरी 2023, रविवार को सायं 6.00 बजे से श्री आनंदमोहन ठाकुर जी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
सचिव नितिन कुमार झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना आपदा, सामाजिक भवन में निर्माण एवम् समाज में लगातार शोक की घटनाओं के कारण संगठन का चुनाव विलम्बित हो रहा था. अभी सभी वातावरण सामान्य है. अत: आप लोगों के सुझाव से चुनाव की तारीख तय की जायेगी.
सभा में उपस्थितजनों ने आपस में चर्चा कर 5 मार्च 2023, रविवार सायं 5.00 बजे चुनाव करवाने का निर्णय लिया. निर्वाचन अधिकारी के नाम के लिये उपस्थितजनों ने पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन मिश्र, श्री दीपक ठाकुर, श्री विजय कुमार झा, श्री संजीव ठाकुर का नाम प्रस्तावित किया. इनसे सहमति प्राप्त कर निर्वाचन अधिकारी तय किये जायेंगे. निर्वाचन पश्चात उपस्थितजनों के लिये भोजन की व्यवस्था रखी जायेगी.
बैठक में अध्यक्ष श्री आनंदमोहन ठाकुर, सचिव नितिन कुमार झा, वरिष्ठगण श्री रविन्द्रनाथ झा, श्री भवेश पंकज झा, श्री सुप्रभ झा, श्री आलोकदत्त झा, श्री गणेश झा, श्री सुचिन्त झा, श्री विप्लव झा, महिला अध्यक्ष शोभिता पाठक, श्रीमती विनोदनी ठाकुर, श्रीमती अल्पना झा, श्रीमती ऊषा झा, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती माला झा, श्रीमती अमिता झा, श्रीमती जया झा आदि काफी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…