भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का अखिल भारतीय अधिवेशन आगामी 5 व 6 जनवरी को पहली बार वी आई पी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में आगामी 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसके लिए राजस्थान प्रांत के बी एस हाडा को चुनाव अधिकारी बनाया गया। वर्तमान में केरल प्रांत से सी एच सुरेश राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया आन लाइन प्रारम्भ हो चुका है। निर्वाचन केवल अध्यक्ष पद का होगा। जिसमें नामांकन 20 दिसम्बर तक होगा। 21 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। एक से अधिक नामांकन सही पाए जाने पर 6 जनवरी 22 को निरंजन धर्मशाला रायपुर में मतदान व परिणाम की घोषणा होगी। इस निर्वाचन में महासंघ के आजीवन सदस्य को ही चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवारी एव्ं मतदान की पात्रता होगी।
इस अधिवेशन में देश के 29 राज्यों से सेवानिवृत्त कर्मचारी(पेंशनर) प्रतिनिधियों का समागम होगा।