अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति का चुनाव दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को समय 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। लेकिन उक्त स्थल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर निगम चुनाव प्रक्रिया होने के कारण स्थान परिवर्तन किया गया जिसके तहत भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति के चुनाव की प्रक्रिया अब जिला पंचायत अम्बिकापुर के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।
प्रयास आवासीय बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 19 दिसंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं…