Friday, September 13

88 पदों के लिए होगा रोजगार कैंप का आयोजन 25 नवम्बर को

दुर्ग 23 नवम्बर 2022/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (छ.ग.)  द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 25 नवंबर 2022 को समय 10.30 बजे से किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में पदों का नियोजक पॉलीबॉन्ड इनसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड भिलाई, में टेक्निश्यिन के 6 पद, सच किसान बायों प्लांट प्राइवेट  लिमिटेड अभिलाषा परिसर  न्यू बस स्टैण्ड बिलासपुर, में फील्ड ऑफिसर के 21 पद, बिजनेस डेव्लपमेंट ऑफिसर 11 पद तथा अपोज मार्ट, आकाश गंगा भिलाई, के लिए 50 पद पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया ंिबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर देखा जा सकता हैं।
ःःःः000ःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *