Thursday, October 17

बस्तर ओलंपिक का व्यापक प्रचार-प्रसार करें सुनिश्चित-कमिश्नर डोमन सिंह

बस्तर ओलंपिक की तैयारियों के लिए कमिश्नर ने दिए आवश्यक निर्देश

जगदलपुर 10 अक्टूबर 2024/ आगामी दिनों में आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम समीक्षा करते हुए कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कहा कि खुशहाली का संदेश देते हुए बस्तर के युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों और खेल विधाओं से विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु आयोजित बस्तर ओलंपिक का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस हेतु नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की बैठकों में सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से तथा स्कूल-कालेजों के युवाओं, खेल क्लब-खेल संघ के खिलाड़ियों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के विद्यार्थियों, एनसीसी-एनएसएस के युवाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इस ओलंपिक से जोड़ने की कोशिश किया जाए।
इसके अलावा कमिश्नर ने बस्तर ओलंपिक के लिए अब तक जिलों में हुए पंजीयन की स्थिति का संज्ञान लेकर और खिलाड़ियों को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही पंजीयन  उपरांत 1-12 नवंबर तक जोन या कलस्टर स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर 15 नवंबर तक विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता को शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सभी जिलों में 17-20 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन और 27-30 नवंबर तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारियों हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए मैदानों का चिन्हांकन, मैदानों की आवश्यक व्यवस्था को समय पर पूर्ण करवाने सहित जहां भी प्रतियोगिता आयोजित होगी उन जगहों व्यापक मेडिकल टीम की तैनातगी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खिलाड़ियों के लिए आवश्यक परिधानों की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग का निर्धारण 31 दिसंबर  2024 की स्थिति में करने तथा प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष की आयु और 17 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के मध्य भाग लेने वाले युवाओं के चयन संबंधी मापदंडों का परिपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सभी जिलों के कलेक्टर, बस्तर ओलंपिक के जिला नोडल और जिला पंचायत सीईओ, खेल अधिकारी सहित जिला कार्यालय जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, खेल अधिकारी श्री राजेंद्र डेकाते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *