
*जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नंबर भी जारी*
धमतरी 27 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर धमतरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी की समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम में शिफ्टवार 5 अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी प्रतिदिन 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों से सम्पर्क कर उनके गांवों में पानी की समस्या और जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कामों में आने वाली परेशानियों की जानकारी लेंगे और अपने उच्चाधिकारियों को उनके समाधान के लिए अवगत कराएंगे। अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे के बाद ग्राम पंचायतों में पुनः सम्पर्क कर समस्याओं के निराकरण के बारे में भी पूछेंगे। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर समय पर समुचित उपाय करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
जिला प्रशासन ने पीएचई खण्ड धमतरी के कमरा नंबर एक में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07722-238719 है। इसके साथ ही पानी की समस्याओं की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 1800-2330-008 पर भी फोन किया जा सकता है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी की कमी और जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में आ रही समस्याओं की सूचना दी जा सकेगी। सूचना मिलते ही उनका लगभग 24 घंटे में त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिदिन आमजनों से मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं को निर्धारित प्रपत्र में शिकायत पंजी में भी दर्ज किया जाएगा और उनके निराकरण पर भी सूचना दर्ज होगी। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों और उनके निराकरण की स्थिति से लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
*कंट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारी और उनके सम्पर्क नंबर-*
1. श्री डी.एम.कनाडे, सहायक अभियंता, पीएचई उपखण्ड धमतरी-74151-68347
2. श्री एस.के.ठाकुर, सहायक अभियंता, पीएचई उपखण्ड नगरी-94242-41675
3. श्री पी.एस.गजेन्द्र, सहायक अभियंता पीएचई, खण्ड कुरूद- 98267-53500
4 श्री स्वराज पदमवार, कार्यपालन अभियंता कार्यालय धमतरी- 07722-238719