‘पाकिस्तान में सभी चाहते हैं मोदी चुनाव हार जाएं’, फवाद चौधरी का फिर बेतुका बयान; फवाद चौधरी ने राहुल-ममता को दी शुभकामनाएं

‘पाकिस्तान में सभी चाहते हैं मोदी चुनाव हार जाएं’, फवाद चौधरी का फिर बेतुका बयान; राहुल, ममता और केजरीवाल के लिए कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी हुसैन ने एक बार फिर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता ने कहा कि कश्मीर हो या बाकी भारत के अंदर मुसलमान हो इस वक्त जिस किस्म की कट्टपंथ विचारधारा का सामना कर रहे हैं। ये बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी इस आम चुनाव में हारें और पाकिस्तान में हर शख्स भी यही चाहता है।

 

Fawad Chaudhary Attacks PM Modi। देश के आम चुनाव में पाकिस्तान एक चुनावी मुद्दा बना हुआ है। वहीं, चुनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी हुसैन भी लगातार भारतीय राजनेताओं को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं।

उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की तारीफ करने वाले फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान में हर व्यक्ति चाहता है की नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं।

बहुत जरूरी है कि पीएम मोदी को चुनाव में हार मिले: फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने कहा कि कश्मीर हो या बाकी भारत के अंदर मुसलमान हो, इस वक्त, जिस किस्म की कट्टपंथ विचारधारा का सामना कर रहे हैं। ये बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी इस आम चुनाव में हारें और पाकिस्तान में हर शख्स भी यही चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारें। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर होंगे, जब ये कट्टरपंथ कम होगा। पाकिस्तान के अंदर भी और भारत के अंदर भी।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में हिंदुस्तान को लेकर नफरत नहीं है, लेकिन वहां पर बीजेपी-आरएसएस पाकिस्तान को लेकर नफरत पैदा कर रहा है। हमारा फर्ज है कि नफरत फैलाने वाले को शिकस्त दे।

फवाद चौधरी ने राहुल-ममता को दी शुभकामनाएं
फवाद चौधरी ने आगे कहा,”इंडियन वोटर्स का फायदा इसमें हैं कि वो पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर करे। हिंदुस्तान एक विकसित देश बने और इसलिए नरेंद्र मोदी और उनकी कट्टरपंथी विचारधारा है उसको उसे चुनाव में शिकस्त मिले। जो भी उनको हराएगा, चाहे वो राहुल जी हों,अरविंद केजरीवाल हों, ममता बनर्जी हों इन तमाम लोगों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।”

पीएम मोदी ने पाक नेताओं की टिप्पणी पर जताई चिंता
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी के बयानों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है कि पाकिस्तान के नेता हमारे देश के विपक्षी नेताओं की तारीफ क्यों कर रहे हैं।

 

Related Posts

कचना में हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

0रायपुर ब्यूरो/मनीषा नगारची                थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में रात्रि लगभग 10ः00 बजे…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से की सौजन्य भेंट रायपुर 18 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *