कवर्धा/कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गांगचुवा, ग्राम पंचायत सिंघारी के बैगा आदिवासियों ने रायपुर पहुॅचकर कवर्धा के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से भेंट की। उन्होंने ग्राम में विकास कार्य कराने को लेकर मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस के रीति नीति के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
कैबिनेट मंत्री के शासकीय निवास कार्यालय पहुॅचकर उनसे भेंट करने वाले में कसेर बैगा, केवल सिंह, थानसिंह, हजारी, रामनाथ, कुंवर सिंह, सोनसिंह, प्रेमसिंह, अनंद राम, बीरसोतीम, जेठिया, दसमी, सोनबाई, मनमत, कंुद बाई, चैनसिंह, प्रेमसिंह, शिवकुमार, हरेसिंग, देवसिंग, दलसिंग, चैतराम, टीकालाल, नैनसिंग, जयसिंग, सुंतीबाई, बुधसिंग, रनमत आदि शामिल थे।